रूड़की: बाढ़ की मार झेल रहे ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत, क्षेत्र में बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी होगी स्थापित
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 04:05 PM (IST)

रूड़की: उ्तराखंड के रुड़की तहसील क्षेत्र से एक बड़ी और बेहद अहम खबर सामने आई है। जहां लंबे समय से बाढ़ की मार झेल रहे ग्रामीणों के लिए सुनहरे भविष्य का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। दरअसल, जिला हरिद्वार की रूड़की तहसील क्षेत्र में बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी स्थापित होने जा रही है। जिसको लेकर भारापुर ग्राम में ग्राम प्रधान हाकम अली ने उद्योग महानिदेशक उत्तराखंड के साथ करार पर हस्ताक्षर करते हुए अपनी 50 बीघा भूमि इस प्रोजेक्ट के लिए समर्पित कर दी।
इससे पहले भी मिर्जापुर मुस्तफाबाद में ग्राम प्रधान मीर आजम समय तमाम लोगों ने सैकड़ों बीघा जमीन इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी स्थापित करने के लिए देने को लेकर इकरारनामा किया है। ग्राम प्रधान हाकम अली का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर गांव के युवाओं को रोजगार,व्यापार, शिक्षा,चिकित्सा और अन्य मूलभूत सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध होंगी। उन्होंने ग्रामीणों के उज्जवल भविष्य के लिए और भी जमीन देने का वादा किया है। योजना की सफलता को लेकर महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य ने भी ग्राम प्रधान हाकम अली की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुरक्षित माहौल की गारंटी ने ही इस मेगा प्रोजेक्ट का रास्ता साफ किया है। जबकि खानपुर,लंढौरा और लक्सर में निवेशकों की रुचि सुरक्षा के अभाव में अधूरी रह गई थी।
योजना के तहत 1831 एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी विकसित की जाएगी। इससे न सिर्फ रोजगार और निवेश के अवसर बढ़ेंगे। बल्कि गांव और ग्रामीणों की दिशा और दशा दोनों बदल जाएगी। इस दौरान मिर्जापुर मुस्तफाबाद के ग्राम प्रधान मीर आजम,डण्डेढ़ी के ग्राम प्रधान विकास सैनी समेत अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी जमीन देने और परियोजना में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अब कह सकते हैं कि बाढ़ ग्रस्त जमीन पर बनने वाली यह इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी ग्रामीणों के लिए विकास की नई राह खोलेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुनहरे भविष्य की गारंटी साबित होगी।