उत्तराखंड में लव स्टोरी का खौफनाक अंत! ACMO के ड्राइवर ने लिव-इन पार्टनर को मारी गोली, थाने पहुंच कर बोला– 'मार दिया'
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 12:57 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ के ड्राइवर ने अपनी लिव इन पार्टनर की गोली मारकर हत्या की है। इसके बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शिवलोक कॉलोनी का है। जहां एसीएमओ ड्राइवर मुकेश पुजारी और भभूतावाला बाग निवासी पिंकी लिव इन में रह रहे थे। दोनों करीब 11 सालों से लिव-इन पार्टनर थे। उनकी एक आठ साल की बेटी भी है। जहां मुकेश पुजारी स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ की गाड़ी चलाता था। वहीं, पिंकी शिवलोक कॉलोनी में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी।
सूत्रों के मुताबिक मुकेश अपनी लिव-इन पार्टनर पर शक कर रहा था। इसके चलते आज तड़के शिवलोक कॉलोनी में पहुंचकर उसने अपनी लिव-इन पार्टनर को गोली मार दी। इसके बाद रानीपुर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। जहां एसीएमओ के ड्राइवर ने खुद सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर मुकेश को हिरासत में लिया है। इसी के साथ ही पिंकी का शव भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मुकेश पहले से शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी और दो जवान लड़को को छोड़कर यहां लिव-इन में रह रहा था। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।