Rishikesh: नहाने के दौरान गंगा में डूबने से युवती की मौत, एक अन्य युवक लापता; तलाश में जुटी SDRF

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 08:10 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के ऋषिकेश में नीम बीच पर नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक युवती की मृत्यु हो गई। जबकि एक अन्य युवक लापता हो गया। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने यह जानकारी दी ।

एसडीआरएफ ने बताया कि तपोवन क्षेत्र में स्थित नीम बीच में गंगा स्नान के लिए चार लोग आए थे। जिनमें से एक युवक और युवती नदी के तेज बहाव में बह गए । उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगाकर युवती को बाहर निकाल लिया और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, युवक की खोजबीन के लिए जल पुलिस तथा एसडीआरएफ के गोताखोरों द्वारा नदी में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है । मृतका की पहचान राजस्थान में चुरू जिले के रतनगढ़ कस्बे की रहने वाली गर्विता (23) के रूप में हुई है। जबकि लापता युवक जितेंद्र जाखड़ (24) भी रतनगढ़ का रहने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News