चमोलीः मलबे में 16 घंटे दबने के बाद जिंदा निकला कुंवर सिंह! मां गंगे के जयकारों से गूंजा परिसर... परिवार अब भी लापता, तलाश जारी
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 03:36 PM (IST)

चमोलीः जनपद चमोली के नंदानगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। जहां गुरुवार रात बादल फटने से मची तबाही में कुंवर सिंह का मकान मलबे में दब गया। रेस्क्यू टीम के लगातार अभियान के बीच कुंवर सिंह को 16 घंटे तक मलबे में फंसे रहने के बाद भी जिंदा बाहर निकाला गया है। जबकि उसका परिवार अब भी लापता है।
"जाको राखे साईंया, मार सके न कोय… यह कहावत चमोली के नंदानगर में सच साबित हुई। जहां मलबे में 16 घंटे दबे रहने के बाद भी एक व्यक्ति को जिंदा बचा लिया गया। राहत-बचाव दल की कड़ी मेहनत रंग लाई और जैसे ही वह सुरक्षित बाहर निकला, वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। सभी ने तालियों से जय मां गंगे का जयकारा लगाकर रेस्क्यू टीम का उत्साह बढ़ाया। ये घटना किसी चमत्कार से कम नहीं, जिसने हर किसी को हृदय से झकझोर दिया।
आपको बता दें कि एसडीआरएफ ,एनडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम एक ही परिवार के चार सदस्यों के लापता होने पर मलबा हटाने में जुटी थी। इस दौरान मलबे के अंदर से आवाज आई तो लगा कि कोई अंदर बचा हुआ है। रेस्क्यू टीम ने तेजी दिखाई और लगभग पांच बजे मलबा हटाकर अंदर झांका तो वहां एक व्यक्ति जिंदा था। जिसकी पहचान कुंवर सिंह के रूप में हुई।
मौके पर ही उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बताया गया कि कुंवर सिंह की पत्नी व दोनों बच्चे अभी भी लापता है। कुंवर सिंह नंदानगर के कुंतरी लगा फाली का रहने वाला है। गुरुवार रात अचानक बादल फटने से इलाके में तबाही मचने से यह हादसा हुआ है।