पिथौरागढ़ः गहरी खाई में गिरा मिला लापता व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 08:59 AM (IST)

पिथौरागढ़ः राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लापता व्यक्ति का शव बुधवार को गहरी खाई से बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीम को बुधवार को जिला आपदा कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मदकोट-मुनस्यारी क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति लापता है। अस्कोट से उप निरीक्षक प्रेम सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और गहन तलाशी अभियान चलाया गया। काफी तलाशी के बाद लापता व्यक्ति रूप सिंह मेहरा (80) निवासी ग्राम- गोलमा, कोटाल मुनस्यारी, पिथौरागढ़ का शव गहरी खाई से बरामद किया गया।
शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है कि बुजुर्ग गहरी खाई में कैसे गिर गया।