उत्तराखंड में भीषण घटनाः दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 4 गंभीर घायल; मचा हाहाकार
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 09:32 AM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर में रविवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जिनमें दो बच्चे भी शामिल है। बताया कि परिवार हरिद्वार से लौट रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही अन्य एक कार ने अल्टो कार को टक्कर मारी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर हुई है। जहां स्थित गांव बरहैनी नई सड़क चौक पर एक कार ने अल्टो कार को जबरदस्त टक्कर मारी। घटना में अनियंत्रित होकर अल्टो कार सड़क मार्ग पर पलट गई। हादसे के दौरान कार में दो बच्चों समेत चार लोग सवार थे। कार सवारों की चीख-पुकार सुनकर लोग इकठ्ठा हो गए। उन्होंने सभी घायलों को बमुश्किल कार से बाहर निकाला।
आनन-फानन में घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। घायलों की पहचान नैनीताल के भवाली निवासी साकेत प्रकाश, पत्नी रीमा और उनके दो बच्चों के रूप में हुई हैं। वहीं, लोगों ने मौके पर फरार कार चालक को पकड़ लिया है। लापरवाह होकर कार चलाने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।