सड़क दुर्घटना! दो स्कूटियों की आमने-सामने भिड़ंत,मां-बेटी समेत 3 घायल; दोनों वाहन के उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 02:45 PM (IST)

हरिद्वारः जनपद हरिद्वार के बहादराबाद में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां दो स्कूटियों की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोग घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बहादराबाद क्षेत्र में कोर कॉलेज के सामने हुई है। जहां मंगलवार को दो स्कूटियों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है। इस दौरान टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। साथ ही सभी स्कूटर सवार तीन लोग नीचे गिर गए है। हादसे में एक स्कूटी पर सवार मां-बेटी और दूसरी पर एक युवक गंभीर घायल हुए है।
आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में माही गिरी (21) और उसकी मां रीता गिरी (50) निवासी राज लोक कॉलोनी ज्वालापुर और कविराज सिंह अधिकारी (36) निवासी हरि आश्रय नगर शांतरशाह घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि ज्वालापुर से रुड़की स्कूटी पर जा रही मां-बेटी और रुड़की की ओर से आ रहे कविराज सिंह अधिकारी की स्कूटी की आपस में टक्कर होने से हादसा हुआ है। मामले में लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।