रुड़की में भीषण हादसाः दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत, मां-बेटा गंभीर घायल
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 12:03 PM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में रविवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। घटना में एक युवक की मौत की सूचना मिली है। जबकि मां-बेटा गंभीर घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लिब्बरहेड़ी पुल के पास हुई है। जहां रविवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। दोनों बाइकों में टक्कर इतनी जोरदार थी। बाइक सवार तीन लोग गिर गए। जिनमें से एक बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हुई है। जबकि दूसरी बाइक पर सवार मां-बेटा घायल हुए है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान निजामपुर निवासी नेत्रपाल के रूप में हुई है। जबकि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सफरपुर निवासी गफ्फार और उसकी मां सईदा गंभीर घायल हुए है।