दर्दनाक ! उत्तराखंड के युवक की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 10:34 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में से दुखद खबर सामने आई है। जहां बेतालघाट में स्थित घंघरेटी गांव निवासी 26 साल के युवक की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। घटना की जानकारी पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि युवक दिल्ली के पंजाबी बाग में नौकरी करता था।
मिली जानकारी के अनुसार (26) सुरेंद्र सिंह पुत्र कुबेर सिंह निवासी घंघरेटी गांव, बेतालघाट, नैनीताल की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की बताई गई। घटना के दौरान सुरेंद्र सिंह अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार थे। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग सड़क पर गंभीर घायल मिले है।
आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र सिंह को मरा हुआ घोषित कर दिया। जबकि अन्य एक साथी का इलाज किया जा रहा है। इधर, गांव में सुरेंद्र के मौत की खबर से कोहराम मच गया। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।