उत्तरकाशी में सुबह-सुबह जोरदार धमाका ! National Highway पर वाहन में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 10:10 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार सुबह भयानक हादसा हुआ है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन में आग लगी है। हादसे में वाहन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाटा मल्ला के पास हुई है। जहां बुधवार तड़के एक वाहन में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान वाहन में कोई सवार नहीं था। इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन हादसे में वाहन पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।