उत्तरकाशी में भयानक हादसा ! भागीरथी नदी में फंसी पुलिसकर्मी की कार, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 11:41 AM (IST)

उत्तरकाशीः जनपद उत्तरकाशी में शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक पुलिसकर्मी की कार भागीरथी नदी में फंसी मिली है। सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया कि पुलिसकर्मी का एक दोस्त उनकी कार मांग कर ले गया था। इसके बाद कार नदी में फंसी मिली है। जबकि युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तरकाशी में मनेरी थाना क्षेत्र की है। जहां गंगोरी और स्यूना गांव के बीच भागीरथी नदी में पुलिसकर्मी की कार फंसी हुई मिली। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को नदी से निकालने का प्रयास किया। लेकिन, नदी का तेज बहाव होने के कारण वाहन बाहर नहीं निकल पाया। सूत्रों से पता चला है कि पुलिसकर्मी का दोस्त (एक युवक) कार मांगकर ले गया था।
इसके बाद युवक का फोन बंद आने लगा। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई है। इधर, भागीरथी नदी में कार फंसी मिली है। लेकिन, युवक को कई सुराग नहीं मिला है।