उत्तरकाशी में भयानक हादसाः 15 वर्षीय किशोरी नदी में बहकर लापता, ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 12:12 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार को ट्रॉली से टोंस नदी पार कर रही 15 वर्षीय एक किशोरी उसमें गिर गई और उसकी तेज धारा में बहकर लापता हो गई । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि जिले के मोरी क्षेत्र में सुबह साढ़े सात बजे जब सबीना अपनी आंटी मेमना के साथ ट्रॉली से नदी पार कर रही थी, तब अचानक बीच में ट्रॉली की रस्सी अटक गई। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में जा गिरी । उन्होंने बताया कि सबीना देखते ही देखते उफनती नदी की तेज धारा में बह गई। बारिश के चलते नदी उफान पर थी।
गुसाईं ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंचीं और उन्होंने तलाश अभियान शुरू किया। लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। अधिकारी ने बताया कि ट्रॉली में सबीना के साथ मौजूद उसकी आंटी सुरक्षित हैं। सबीना भांकवाड़ गांव की निवासी थी ।
क्षेत्र में पुल न होने के कारण स्थानीय लोगों को नदी ट्रॉली की सहायता से पार करनी पड़ती है । स्थानीय लोग लंबे समय से नदी पर कंक्रीट का पुल बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। जिससे उन्हें अपनी जिंदगी जोखिम में न डालनी पड़े ।