रुड़की में भीषण हादसा! अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ट्रक, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 11:34 AM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में बुधवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर एक ट्रक सड़क पर पलटा है। हादसे में चालक समेत दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सूत्रों से पता चला है कि लक्सर-हरिद्वार मार्ग से ट्रक ग्रेनाइट पत्थर भरकर देहरादून ले जा रहा था। तभी बीच रास्ते यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार तड़के पीपली गांव के पास हुई है। जहां ग्रेनाइट पत्थर ले जा रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हुआ है। हादसे के दौरान ट्रक में चालक समेत दो लोग सवार थे। अचानक ट्रक के पलटने से दोनों घायल हुए है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में ट्रक चालक और परिचालक दोनों चोटिल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया कि चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई है।