उत्तरकाशी में भयानक हादसा: अचानक ट्रॉली का बिगड़ा संतुलन... नदी में गिरी किशोरी, तेज बहाव में बह गई; मौके पर SDRF

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 02:56 PM (IST)

उत्तरकाशीः आज यानी सोमवार को उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हुआ है। जहां नदी पार करने के दौरान अचानक ट्रॉली का संतुलन बिगड़ा है।  हादसे में एक किशोरी के नदी में बह जाने की सूचना मिली है। बताया गया कि किशोरी अपनी मौसी के साथ ट्राली से नदी पार कर रही थी। तभी यह हादसा हुआ है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नाबालिग की तलाश में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तहसील मोरी के अंतर्गत ग्राम भकंवाड में हुआ है। जहां नदी पार करने के दौरान अचानक ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया। हादसे में ट्रॉली में सवार एक किशोरी नदी के तेज बहाव में डूब गई है। इस घटना की सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। टीम ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी। बताया गया कि ग्राम भकंवाड से टोंस नदी पार करने के लिए ग्रामीण अस्थायी ट्रॉली का उपयोग करते हैं।

आज यानी सोमवार को एक किशोरी अपनी मौसी के साथ ट्रॉली से टोंस नदी पार कर रही थी। तभी अचानक ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया। जिसमें (15) सबीना पुत्री यासीन नदी में बह गई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नाबालिग की तलाश कर रही है। वहीं, ग्रामीणों की ओर से प्रशासन से यहां पुल निर्माण की मांग की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News