उत्तरकाशी में तेज बारिश का कहर! National Highway पर बड़ा भूस्खलन... एनएच-707 ए क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 08:30 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को हुई भारी बारिश के बीच केम्पटी-यमुनापुल मार्ग पर जीवन आश्रम के समीप बड़ा भूस्खलन हो गया। इस आपदा में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए का करीब 100 मीटर हिस्सा देखते ही देखते पानी की धारा के साथ बह गया। करीब 100 मीटर तक सड़क टूट जाने से इलाके में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग खंड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सड़क ध्वस्त होने से बड़कोट, पुरोला, मोरी और नौगांव से मसूरी होकर देहरादून जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, देहरादून से यमुनाघाटी की ओर आने वाले यात्रियों को अब विकासनगर की तरफ से लंबा चक्कर लगाकर सफर करना पड़ रहा है।

वहीं,स्थानीय लोग और वाहन चालक सड़क ध्वस्त होने को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं। प्रशासन ने यात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News