उत्तराखंड की महिलाओं को बड़ी सौगात: मंत्री डॉ. धन सिंह रावत देंगे 21 हजार का ब्याज मुक्त ऋण, कई अन्य घोषणाएं भी की

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 02:03 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोऑपरेटिव बैंक विशेष योजना के तहत बिना गारंटी 21 हजार रुपये का ऋण एक वर्ष के लिए शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि यदि समय पर भुगतान किया जाता है तो ऋण सीमा 51 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक बढ़ा दी जाएगी।        

मंत्री डॉ. रावत सहकारी क्षेत्रीय कार्यालय में राज्य सहकारी संघ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को भारत दर्शन और चारधाम यात्रा के लिए 21 हजार रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। वहीं एमबीबीएस और तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई करने वाले मेधावी छात्रों को राष्ट्रीय बैंकों से कम ब्याज पर शिक्षा ऋण दिलाने की व्यवस्था की जा रही है।

डॉ. रावत ने आगे बताया कि आगामी नवरात्रों में 100 करोड़ रुपये की नई व्यवसायिक योजनाएं शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही राज्य के सभी 95 ब्लॉकों में माधो सिंह भंडारी सामूहिक सहकारी खेती के जरिए बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का कार्य चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News