उत्तराखंड में 18, 19, 20, 21, 22 और 23 सितंबर तक बारिश की बड़ी चेतावनी, आज इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 09:55 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम में लोगों को राहत की सूचना नहीं है। राज्य में भारी बारिश के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज दौर की बारिश की बड़ी चेतावनी दी है। इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है। 23 सितंबर तक प्रदेशभर में बारिश की आशंका जताई गई हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा। आज यानी बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के मौसम की बात करें तो यहां पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में राहत की संभावना जताई गई है। राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, उत्तरकाशी, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 18, 19, 20, 21, 22 और 23 सितंबर तक बारिश की बड़ी चेतावनी है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न के चलते इस बार मानसून में तेज दौर की अधिक बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।