दर्दनाक ! भांजे के अंतिम संस्कार पर पहुंचे थे मामा, की चाकू से गोदकर हत्या; आरोपी फरार
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 12:00 PM (IST)
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हुई थी। इसके बाद युवक के अंतिम संस्कार पर पहुंचे मामा की चाकू से गोदकर हत्या की गई। आरोप है कि युवक के चाचा ने इस घटना को अंजाम दिया है। मौके पर फरार हुआ है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ले में से सामने आई है। जहां बुधवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर युवक की मौत हुई है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय कुणाल पुत्र रजनीश के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हादसा फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुआ। लेकिन घटना को लेकर संदेह बना हुआ है। वहीं, अगले दिन गुरूवार को कुणाल के अंतिम संस्कार पर उसके मामा पहुंचे थे।
इस दौरान मामा ने भांजे की मौत पर हत्या की आशंका जताई। साथ ही कई सवाल उठाए। जिस पर युवक का चाचा विक्की भड़क उठा। आरोप है कि विक्की ने युवक के मामा पर चाकू से कई वार किए। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान (मामा) सोनू चौहान (40), निवासी चिराऊ, थाना बडगांव, जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। इस घटना की जानकारी पर मृतक के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। इसके अलावा पुलिस फरार आरोपी विक्की (मृतक का चाचा) की तलाश कर रही है।
