उत्तराखंड में भीषण हादसा ! रोडवेज बस ने किशोरी को कुचल डाला, मौके पर मौत; आरोपी चालक फरार

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 04:15 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक रोडवेज बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार किशोरी के नीचे गिरते ही बस ने उसे कुचल दिया। घटना में उसकी मौके पर मौत हुई है। जबकि उसका पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हुए है। आरोपी चालक और परिचालक फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पीली पुल के पास हुई है। जहां नजीबाबाद की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक पर तीन लोग सवार थे। रोडवेज बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बाइक से नीचे गिर गए। वहीं, रोडवेज बस के चालक ने लड़की को बुरी तरह कुचल डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक किशोरी की पहचान 16 वर्षीय सिम्मी पुत्री नरेंद्र निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर के रूप में हुई है। जबकि उसके पिता नरेंद्र (40) और भाई आशू (18) गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। इसके अलावा पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla