देहरादूनः तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला, हुई दर्दनाक मौत; आरोपी चालक जयपुर से गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 08:47 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र में एक सप्ताह पहले अपनी तेज रफ्तार कार से कथित रूप से एक महिला को टक्कर मारकर उसे मौत की नींद सुलाने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को राजस्थान से गिरफ्तार किया। उत्तराखंड पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि दुर्घटना के बाद फरार हो गए अनमोल यादव (22) को मुखबिर की सूचना पर जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

राजपुर के पवन कुमार गुप्ता ने पुलिस में तहरीर दी थी कि 14 दिसंबर को उनकी पत्नी सुबह की सैर पर निकली थी और इसी दौरान राजपुर रोड पर अम्मा कैफे एवं साईं मंदिर के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने लापरवाही से अपनी कार चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गुप्ता का आरोप है कि चालक मौके से फरार हो गया तथा उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर राजपुर थाने में गैर इरादतन हत्या तथा लापरवाही एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने को लेकर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया एवं जांच शुरू की गई ।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास एवं अन्य संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उस दुर्घटना में शामिल कार की पहचान की तथा उसके पंजीकरण नंबर के जरिए उसके बारे में जानकारियां एकत्रित कीं । पुलिस ने बताया कि 18 दिसंबर को कार बरामद कर ली गयी तथा पता चला कि दुर्घटना के समय इसका प्रयोग अनमोल द्वारा किया गया था। हालांकि, आरोपी ने पकड़े जाने के डर से अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था । आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया जिससे मिली सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News