युवती से दुष्कर्म की कोशिश में हत्या, दो सगे भाइयों पर गंभीर आरोप; जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 09:38 AM (IST)

ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस ने ओडिशा की 23 साल की महिला की हत्या का खुलासा किया है। हत्या कथित तौर पर दो सहोदर भाइयों अमित और सुमित ने की और बाद में महिला के शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने हत्याकांड के मामले में अमित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा भाई फरार चल रहा है और उसकी तलाश में पुलिस टीम बिहार भेजी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को किच्छा लालपुर के पास जंगल में नाले से महिला का शव बरामद हुआ था। पीड़िता की पहचान 23 साल की महिला के रूप में हुई है। जो लालपुर की एक कंपनी में काम करती थी और उसी इलाके में किराए पर रहती थी। मृतका को आखिरी बार चार नवंबर को अपने कमरे में लौटते हुए देखा गया था। जब शाम उसने फोन का जवाब नहीं दिया तो नोएडा में रहने वाले उसके चचेरे भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान, पुलिस ने मृतका के कमरे के आसपास घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। देर रात को दो लोग मोटरसाइकिल पर कुछ चादर में लपेट कर ले जाते हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने जांच में आए तथ्यों के आधार पर अमित सिंह पुत्र कामेश्वर सिंह को हिरासत में ले लिया। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो कथित तौर पर उसने महिला की हत्या और शव को जंगल में एक नाले में फेंकने की बात कबूल ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि आरोपियों ने कथित तौर पर मृतका के यौन उत्पीड़न की कोशिश की और विरोध करने और शोर मचाने पर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और अपराध को छिपाने के लिए शव को ठिकाने लगा दिया।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। किच्छा थाना प्रभारी प्रकाश दानू के अनुसार फरार सुमित सिंह की लोकेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में ट्रेस की गई है और वहां दो टीमें भेजी गई हैं। यह भी पता चला है कि घटना के समय दोनों भाई अकेले थे और उन्होंने किसी बहाने मृतका को अपने घर बुलाया। जब मृतका ने उनके गलत इरादों का विरोध किया तो उन्होंने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News