हल्द्वानी में संदिग्ध हालात में 2 सगे भाइयों की मौत! एक की घर के अंदर तो दूसरे की बाहर मिली लाश; शराब के थे आदी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 12:37 PM (IST)

Haldwani Crime News: उत्तराखंड में हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक घर से दो भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मंगलवार को हल्द्वानी के बच्चीनगर लामाचौड़ स्थित एक घर से दो भाइयों के शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो साक्ष्य संकलन की कारर्वाई में जुटी हुई है।

परिवार में मचा कोहराम

पुलिस के अनुसार, एक शव घर के अंदर मिला, जबकि दूसरा शव मकान के पीछे के हिस्से में पड़ा हुआ था। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों भाइयों की एक साथ मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि मृतक दोनों भाई अपनी मां और छोटी बहन के साथ इसी घर में रहते थे। बताया जा रहा है कि उनकी मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। लोगों का यह भी कहना है कि दोनों भाई अत्यधिक शराब पीने के आदी थे। घटना स्थल के पास घर के सामने देशी शराब की खाली बोतलों से भरा एक कट्टा मिलने से मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

शराब के आदी थे दोनों भाई

स्थानीय लोगों के अनुसार, शराब की लत के चलते दोनों भाइयों ने हाल ही में करीब तीन लाख रुपये की जमीन भी बेच दी थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अमित सैनी भी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि लामाचौड़ के बच्चीनगर क्षेत्र में एक घर से दो भाइयों के शव बरामद हुए हैं। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News