उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा ! अलकनंदा नदी में डूबे दो लोग, पूजा के लिए घाट पर पहुंचे थे
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 08:42 AM (IST)
श्रीनगरः उत्तराखंड के श्रीनगर के निकट कीर्ति नगर के ढूंढप्रयाग घाट में मंगलवार को अलकनंदा नदी में स्नान के दौरान एक महिला और उसे बचाने गए व्यक्ति के बह जाने की दुखद घटना सामने आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी जनपद के जबरेड़ा गांव से कुछ ग्रामीण पूजा-पाठ के लिए ढुंढप्रयाग घाट पहुंचे थे। पूजा समाप्त होने के बाद एक महिला अलकनंदा में डुबकी लगाने उतरी, लेकिन तेज धारा में बहने लगी। महिला को बचाने के लिए एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी। लेकिन, वह भी तेज बहाव की चपेट में आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली कीर्ति नगर पुलिस व जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। कोतवाली कीर्ति नगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक के.एल. आर्य ने बताया कि पुलिस और जल पुलिस की संयुक्त टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
