देहरादून में सनसनीखेज मामला ! व्यक्ति की सरेराह गला घोंटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 09:44 AM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां व्यक्ति की सरेराह गला घोंटकर हत्या की गई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना प्रेमनगर के मोहनपुर में से सामने आई है। जहां 40 वर्षीय डीके नाम के व्यक्ति की सरेराह हत्या की गई है। सूत्रों से पता चला है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति की हत्या की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
