विनय त्यागी हत्याकांडः मामले की निष्पक्ष जांच के लिए SIT गठित, एसएसपी के सख्त रुख से महकमे में हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 01:12 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में विगत दिनों हुए गंभीर गोलीकांड प्रकरण को लेकर पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सोमवार को तत्काल प्रभाव से विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है, जो घटना के प्रत्येक पहलू की गहनता से जांच करेगी।

एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच पूरी तरह तथ्यपरक, निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही या पक्षपात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि सच्चाई सामने आए और दोषियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इस गंभीर प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार एस.एस. नेगी को सौंपी गई है।

उनके नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम द्वारा घटनास्थल से जुड़े सभी साक्ष्यों, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तथ्यों, चश्मदीदों के बयान, तकनीकी साक्ष्यों एवं अन्य परिस्थितियों की सूक्ष्मता से जांच की जाएगी। साथ ही पूरे घटनाक्रम की कड़ी-दर-कड़ी पड़ताल कर समयबद्ध रूप से जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News