अंधाधुध फायरिंग कांड: कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की मौत... बदमाशों ने मारी थी गोली, AIIMS ऋषिकेश में तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 10:56 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां लक्सर में बीते दिनों अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। दरअसल, बदमाशों ने कुख्यात अपराधी विनय त्यागी पर गोलियां चलाई थी। इस दौरान विनय त्यागी के सीने, हाथ और गले में गोली लगी थी। उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जहां अपराधी विनय त्यागी की उपचार के दौरान मौत हुई है। एम्स के चिकित्सकों ने अपराधी की मौत की की पुष्टि की है।      

गौरतलब हो कि बीते दिनों रुड़की जेल से स्पेशल वाहन के माध्यम से लक्सर कोर्ट ले जाए जा रहे अपराधी विनय त्यागी पर बदमाशों ने लक्सर फ्लाईओवर के पास दिनदहाड़े गोलीबारी की थी। इस हमले में विनय त्यागी के सीने, हाथ और गले में गोली लगी थी। गंभीर घायल अपराधी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। घटना के तीसरे दिन एम्स ऋषिकेश में भर्ती कुख्यात विनय त्यागी की उपचार के दौरान मौत हो गई।

घटना के अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा निवासी गुलजारपुर थाना काशीपुर (ऊधम सिंह नगर) और साथी अजय निवासी खरमासा कॉलोनी, काशीपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैसों के लेनदेन के विवाद में विनय त्यागी की हत्या के इरादे से उस पर गोलियां चलाने की बात स्वीकार की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News