लैब टेक्नीशियन हत्याकांड: वसीम की गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा; होमगार्ड गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 04:50 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के नेतृत्व में हत्या के मामले को सुलझाने में जुटी पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने लगभग एक वर्ष पूर्व ग्राम गढ़मीरपुर में हुई लैब टैक्नीशियन वसीम की गोली मारकर हत्या के मामले का खुलासा किया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में एक होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है, जिसने चलती मोटरसाइकिल से गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया था।
गौरतलब है कि इस साल 18 जनवरी को वसीम की हत्या के संबंध में मृतक के पिता मुस्तकीम की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया लेकिन पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे। मामले की प्रगति से असंतुष्ट एसएसपी हरिद्वार ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए पुन: गहन विवेचना के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल और सीआईयू टीम को लगाया गया। दोबारा किए गए सूक्ष्म विश्लेषण में एक ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी संदिग्ध के रूप में सामने आई।
कल देर रात सुमननगर क्षेत्र में जांच के दौरान पुलिस ने उक्त स्कूटी सहित अभिमन्यु पुत्र अर्जुन सिंह को हिरासत में ले लिया। वह मंगलौर के सकौती गांव का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी दोस्ती एक महिला होमगार्ड से थी, जिसे मृतक वसीम द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था। इसी आक्रोश में उसने वसीम की हत्या की साजिश रची थी।
आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए वसीम की दिनचर्या की जानकारी जुटाई और 17 जनवरी की शाम को स्कूटी से उसका पीछा करते हुए ग्राम गढ़ के पास चलती मोटरसाइकिल पर तमंचे से गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
