करवाचौथ पर दर्दनाक हादसा: महिला को यूं खींच ले गई मौत, पूरे गांव में फैली सनसनी
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 08:42 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार को पहाड़ी से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे मुनस्यारी तहसील के तोमिक गांव में हुई। एजेंसी ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला का शव बरामद किया। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
केंद्र के अनुसार, मृतक महिला की पहचान चनी देवी के रूप में हुई है।