उत्तराखंड में पूर्व सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ! पूरे इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 08:55 AM (IST)

पौड़ी: उत्तराखंड के श्रीनगर के डांग मोहल्ले में गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर के पूर्व छात्र संघ सह सचिव रहे समरजीत तेवतिया की मौत का मामला प्रकाश में आया है।
समरजीत मूलरूप से परतापुर हापुड का रहने वाला था जो कि श्रीनगर के डांग क्षेत्र में अपने मकान में रहता था। इसी वर्ष उसने एमपीएड की पढ़ाई भी पूरी की थी। शनिवार रात को वह गमछे से सीलिंग फैन पर लटक मिला। मकान में रह रहे छात्रों ने देखा तो की समरजीत पंखे से लटका हुआ है।
उसके बाद छात्रों ने फंदा काटकर उसे किसी प्रकार जमीन पर उतारा और बेस अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है समरजीत तेवतिया अपने मां बाप का इकलौता संतान था।