रुड़कीः संधिगत परिस्थितियों में युवक की मौत, इस हालत में मिला शव; फैली सनसनी
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 09:11 AM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां गुरुवार को एक युवक की संधिगत परिस्थितियों में मौत हुई है। युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया गया कि युवक अपने जीजा के पास आया था। इसी बीच यह घटना हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना थाना क्षेत्र के गांव नागल पलूनी के पास हुई है। जहां स्थित जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान निवासी सेक्टर-52 चंडीगढ़ 35 वर्षीय प्रदीप उर्फ काकू के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि प्रदीप उर्फ काकू दो दिन पूर्व चंडीगढ़ से नागल पलूनी आया था। यहां वह अपने जीजा गुलाब के घर ठहरा था। इसी बीच युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, मौत के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।