देहरादून: इस हालत में मिला युवती का शव... मंजर देख दहल उठे लोग, फैली सनसनी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 08:43 AM (IST)

देहरादूनः देहरादून के वसंत विहार इलाके में स्थित एक चाय बागान में सोमवार को प्लास्टिक की बोरी से एक युवती का शव बरामद हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र की रहने वाली विशाखा (21) के रूप में हुई है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि बरामद शव पर किसी गंभीर चोट के निशान नहीं हैं और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। देहरादून के शहर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
कुमार ने बताया कि पुलिस युवती के परिजनों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि मामला संवेदनशील है, इसलिए अभी हम ज्यादा कुछ नहीं बता सकते।