भीषण हादसाः हरिद्वार के लिए आ रही यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की दर्दनाक मौत; पूरे गांव में पसरा मातम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 12:02 PM (IST)

Uttarakhand desk: हरिद्वार के लिए आ रहे यात्रियों की कार बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे के दौरान कार में 7 लोग सवार थे। जिनमें से 6 लोगों की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र में हुई है। जहां बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे के दौरान कार में सात लोग सवार थे। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए। बताया गया कि कार सवार सभी लोग हरियाणा के करनाल से हरिद्वार अस्थियों का विसर्जन करने जा रहे थे। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर गांव के लोगों ने सभी यात्रियों को कार से बाहर निकाला।
आनन-फानन में गंभीर घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक गंभीर घायल की हालत नाजुक बताई गई है। सूचना पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शवों को कब्जे में लिया। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।