दर्दनाक हादसाः Highway पर कार की टक्कर से इकलौते भाई की मौत, बहन से मिलने जा रहा था

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 01:54 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां हाईवे पर कार की टक्कर से इकलौते भाई की मौत हुई है। बताया गया कि युवक अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल जा रहा था। वहीं, आरोपी कार चालक मौके पर फरार हो गया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हुई है। जहां एक बाइक सवार युवक हरिलोक तिराहे पर हाईवे पार कर रहा था। इसी बीच बहादराबाद की तरफ से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, मौके पर युवक की मौत हुई है। जबकि कार चालक वहां से भाग गया। बताया गया कि युवक अपनी बहन से मिलने के लिए इब्राहिमपुर गांव जा रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान (35) सलामत खान पुत्र इशाक खान निवासी मोहल्ला घोसियान ज्वालापुर के रूप में हुई है। बताया कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर के बाद कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News