भीषण सड़क दुर्घटनाः सरकारी डॉक्टर की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई...
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 10:44 AM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में बृहस्पतिवार देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जहां अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई है। हादसे में सरकारी डॉक्टर की दर्दनाक मौत हुई है। बताया गया कि वह पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में तैनात थे। दशहरे की छुट्टी पर ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र में चंडीपुल पर हुई है। जहां अनियंत्रित होकर बाइक हादसे का शिकार हुई है। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हुआ। आनन-फानन में गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान डॉ. संकेत मोतियान (28) पुत्र अनिल मोतियान निवासी गली नंबर-7 नवोदय नगर सिडकुल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बाइक सवार डॉ. संकेत मोतियान लक्ष्मणझूला से अपने घर लौट रहे थे। तभी चंडीपुल पर उनकी बाइक सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में उनकी मौत की सूचना मिली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डॉ. संकेत मोतियान ने 2022 में दून मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक में डॉक्टर संकेत मोतियान सरकारी डॉक्टर के पद पर तैनात थे।