भीषण हादसाः ट्रक ने महिला को कुचल डाला, दर्दनाक मौत! शादी का कार्ड देकर लौट रहे थे घर
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 09:20 AM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां एक ट्रक ने महिला को बुरी तरह कुचल डाला। हादसे में महिला की मौके पर मौत की सूचना मिली है। सूत्रों के मुताबिक बाइक का संतुलन बिगड़ने से महिला सड़क पर गिर गई। इस दौरान सड़क मार्ग पर दूसरी ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में महिला की मौत हुई है। बताया गया कि महिला अपने पति के साथ शादी का कार्ड देकर घर वापिस लौट रही थी। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। जहां बुधवार दोपहर किसान ढाबे के सामने पहुंचे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। हादसे के दौरान बाइक पर दो लोग (दपंत्ती) सवार थे। महिला अचानक बाइक से नीचे गिर गई। सड़क की दूसरी ओर से आ रहे ट्रक ने महिला को बुरी तरह कुचल डाला। उसकी मौके पर मौत हो गई। इस खौफनाक मंजर को देखकर महिला के पति समेत लोगों के दिल दहल उठे। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान रुड़की निवासी संतोष पत्नी सुभाष के रूप में हुई है। ज्वालापुर में शादी का कार्ड देकर पति संग मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी यह घटना हुई। वहीं, आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।