दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,3 युवक गंभीर घायल; मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 03:53 PM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी है। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल है। गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर हुई है। जहां एक ट्रक चालक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि तीन युवक बाइक से मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव जा रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

घटना में लक्सर कोतवाली क्षेत्र के टिक्कमपुर निवासी मोहित और उसके दो साथी पंकज और मुकेश गंभीर रूप से घायल हुए है। मोहित के पिता सुशील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News