भीषण हादसाः कार अनियंत्रित होकर पलटी...युवती की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर घायल; खौफनाक मंजर देख दहल उठे लोग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:22 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पलटी है। हादसे में एक युवती की मौत की सूचना मिली है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुद्रपुर-हरिद्वार हाईवे पर बल्ली ढाबा के पास हुई है। जहां स्टेयरिंग फेल होने से कार अनियंत्रित हो गई। इससे पहले चालक कुछ सोच समझ पाता कार सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गई। हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे। मौके पर कार सवारों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। बताया गया कि सभी कार सवार रुद्रपुर से जसपुर रिश्तेदारी में आए थे। घर वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है।
आनन-फानन में घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो गंभीर घायल युवतियों को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। दोनों को मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर घायल युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 3 घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद भेज दिया गया।
हादसे में मृतका की पहचान (25) ज्योति कश्यप पुत्री नौबत राम निवासी वार्ड नंबर-5 रुद्रपुर खेड़ा के रूप में हुई है। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि (35) अन्नू कश्यप, (16) राज कश्यप, (13) वंदना कश्यप, (22) करन कश्यप घायल हुए है।