देहरादून में भीषण घटनाः अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार..आग का गोला बनी, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 01:37 PM (IST)

देहरादून: राजधानी देहरादून के विकासनगर में सोमवार को भीषण घटना हुई है। हादसे में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई है। इस दौरान कार आग का गोला बन गई। कार पूरी तरह जलकर राख हुई है। वहीं, कार चालक ने कूदकर जान बचाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना विकास नगर में बल्लूपुर दून-पांवटा फोरलेन पर माजरी गांव के पास हुई है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में भीषण आग लग गई। सूत्रों की मानें तो कार चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई है। बताया गया कि कार देहरादून से धर्मावाला की ओर जा रही थी। तभी यह भयानक हादसा हुआ है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझाई गई। कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने बताया कि सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी अमन कार चला रहा था। हादसे में युवक को हल्की चोटें लगी है। इसके अलावा पुलिस घटना की जांच में जुटी है।