भीषण सड़क दुर्घटनाः 12वीं के छात्र की दर्दनाक मौत ! अनियंत्रित होकर खनन से लदा ट्रक ऊपर पलटा, शव के उड़े चिथड़े....
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 03:07 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बुधवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जहां अनियंत्रित होकर खनन से लदा ट्रक पलटा है। हादसे में 12वीं का छात्र ट्रक के नीचे कुचला गया है। उसके शव के चिथड़े उड़े है। युवक को क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आईटी पार्क चौकी क्षेत्र में मालदेवता मार्ग पर हुई है। जहां अनियंत्रित होकर खनन से लदा ट्रक अचानक पलट गया। वहीं, ट्रक की चपेट में आने से 12वीं के छात्र की मौत हुई है। बताया गया कि खनन सामग्री से भरा ट्रक स्कूटी सवार छात्र के ऊपर पलटा है। करीब आधा घंटे तक युवक ट्रक के नीचे दबा रहा था। खौफनाक मंजर देख लोगों के दिल दहल उठे।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने पास में ही कार्य में जुटी क्रेन को बुलाया। जिसकी मदद से ट्रक के नीचे दबे शव को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान 18 वर्ष निमिश शर्मा निवासी देहरादून के रूप में हुई है। आरोपी चालक मौके पर फरार हुआ है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।