चमोली में हादसाः ढाबे में अचानक हुआ जबरदस्त धमाका, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 12:09 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में भीषण हादसा हुआ है। जहां कर्णप्रयाग में स्थित एक ढाबे में अचानक जबरदस्त धमाका हुआ है। हादसे की वजह सिलेंडर फटना बताया गया है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कर्णप्रयाग नारायणबगड़ के रैंस गांव में हुई है। जहां सड़क किनारे स्थित ढाबे में भीषण आग लग गई। घटना में ढाबा पूरी तरह जलकर खाक हुआ है। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त ढाबे में कोई मौजूद नहीं था। कोई जनहानि की सूचना नहीं है।