चमोली में हादसाः अनियंत्रित होकर खिलाड़ियों का वाहन खाई में गिरा, 8 लोग थे सवार; कबड्डी प्रतियोगिता से लौट रहे थे

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 10:54 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर खिलाड़ियों का वाहन खाई में गिरा है। हादसे में 6 छात्रों समेत 8 लोग घायल हुए है। बताया गया कि सभी खिलाड़ी कबड्डी प्रतियोगिता से लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सलना गांव से करीब दो किमी पहले चौलांडी गदेरे के पास हुई है। जहां खिलाड़ियों का वाहन  अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे के दौरान वाहन में 6 खिलाड़ियों समेत 8 लोग सवार थे। हादसे में वाहन सवारों में चीख-पुकार मच गई। सभी लोग घायल हुए है। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सीएचसी पोखरी पहुंचाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में दो छात्राओं और चालक की गंभीर हालत को देखते हुए श्रीनगर के लिए रेफर किया गया है। जबकि खेल शिक्षक समेत पांच घायलों का इलाज सीएचसी पोखरी में किया जा रहा है। चिकित्सकों ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है। गोपेश्वर में जिला स्तरीय शरदकालीन कबड्डी प्रतियोगिता से वापिस लौटते समय यह हादसा हुआ है।

हादसे में चालक जय लाल, छात्रा आंचल और पूर्वांशी गंभीर घायल हुए है। जबकि खेल शिक्षक उमेश कुमार, छात्रा दीपा, आरुषी, अनामिका और दीक्षा घायल हुए है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News