उत्तराखंड में भीषण हादसाः 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पूर्व सैनिक समेत 2 की मौत; उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 02:31 PM (IST)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर एक कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पूर्व सैनिक समेत 2 की मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि पूर्व सैनिक बैंक में पेंशन लेने गए थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना थल क्षेत्र से 9 किलोमीटर दूर मालाझूला के पास हुई है। जहां एक ऑल्टो कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार में दो लोग सवार थे। दोनों की मौके पर मौत हुई है। कार के परखच्चे उड़े है। बताया गया कि कार थल तहसील मुख्यालय से डुंगरीगाड़ा जा रही थी। सूत्रों से पता चला है कि कार में सवार पूर्व फौजी थल बैंक में पेंशन लेने गए थे। वहां से घर वापिस लौट रहे थे। इसी बीच उनकी कार बेकाबू होकर खाई में गिरी है।
मृतकों की पहचान डुंगरीगाड़ा निवासी पूर्व फौजी मोहन सिंह बसेड़ा (65) और ड्राइवर सानीखेत निवासी तुषार चौहान (25) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को खाई से बाहर निकाला। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा गया। इस घटना के बाद परिजनों समेत पूरे गांव में मातम पसर गया है।