दर्दनाक हादसाः अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से अचानक नीचे गिरा बच्चा... गंभीर घायल, एम्स ऋषिकेश में भर्ती
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 09:22 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में शुक्ररवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां स्टेशन पर अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से एक 12 साल का बच्चा नीचे गिरा है। हादसे में वह गंभीर घायल हुआ है। गंभीर घायल मासूम को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रायवाला रेलवे स्टेशन के फाटक के पास हुई है। जहां देहरादून के लिए आ रही अमृतसर-दून एक्सप्रेस ट्रेन से बालक नीचे गिरा है। बताया गया कि बच्चा ट्रेन में शौचालय के बाहर खड़ा था। बालक को नींद की झपकी आ गई। इस दौरान शौचालय के साथ बने दरवाजे से वह नीचे गिर गया। हादसे में वह गंभीर घायल हुआ है। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
आनन-फानन में गंभीर घायल बालक को 108 एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना के करीब आधे घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची थी। जिसमें घायल बालक फाटक पर ही दर्द से कराह रहा था। घायल की पहचान लाखन माजरा पानीपत हरियाणा निवासी दीपक(12) पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है।