सरकारी अस्पताल में युवती की मौत, चिकित्सकों पर गंभीर आरोप; मचा हड़कंप ! Nainital
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 11:14 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एसटीएच में भर्ती एक युवती की मौत हुई है। बताया गया कि युवती का बड़ी आंत का दोबारा ऑपरेशन होना था। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से उनकी बेटी की मौत हुई है। इधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने युवती के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ऊधमसिंह नगर के खटीमा क्षेत्र से सामने आई है। जहां स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में एक युवती इलाज के लिए पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक करीब एक महीना पहले अस्पताल में युवती की बड़ी आंत का ऑपरेशन हुआ था। अब यहां उसका दोबारा ऑपरेशन किया गया था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सकों ने बेटी के इलाज में बड़ी लापरवाही बरती है। उसको समय पर कोई देखने नहीं पहुंचा। जिस कारण उसकी मौत हुई है।
मृतक की पहचान खटीमा के नगला तराई क्षेत्र निवासी (18) सीमा चौहान पुत्री कमलेश देवी के रूप में हुई है। उसकी बड़ी आंत में छेद था। जिसका एक माह पहले ऑपरेशन हुआ था। वहीं, अब उसका यहां दोबारा ऑपरेशन हुआ था। आरोप है कि अस्पताल में सही इलाज नहीं मिलने की वजह से सीमा चौहान की जान चली गई है। परिजनों ने चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
डाॅ.जीएस तितियाल प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी ने युवती के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का दावा किया है। कहा कि ऑपरेशन के बाद बच्ची को पानी नहीं देना था। लेकिन, परिजनों ने उसे पानी पिलाया। साथ ही उसकी नाक की नली को भी परिजनों ने हटा दिया था। ऐसे में युवती की हालत गंभीर होने से उसकी मौत हुई है।