नैनीताल में नहीं थम रहा बवाल! नाबालिग से दुष्कर्म के विरोध में लोगों में भारी आक्रोश, किया जोरदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 03:44 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज यानी शुक्रवार को भी नाबालिग से दुष्कर्म के विरोध में सैंकड़ों लोग सड़क पर उतरे है। इस दौरान लोग जमकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। साथ ही लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया है।

नाबालिग से दुष्कर्म के विरोध में तीसरे दिन भी लगातार प्रदर्शन जारी है। इस दौरान लोगों ने एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। वहीं, आईजी कार्यालय से पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया। शहर में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नैनीताल के माल रोड पर भी एसएसबी तैनात है।

वहीं, हल्द्वानी में भी हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। यहां भी प्रदर्शन किया जा रहा है। रेहड़ी, ठेले,पटरी से लेकर शहर में कारोबार करने वाले हर शख्स का नाम सार्वजनिक करने की मांग अब तेज़ी से उठने लगी है। यहां बीजेपी युवा मोर्चा के साथ ही हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में शहर की कई दुकानें बंद करवाने की बात भी कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News