Dehradun: स्कूल गई नाबालिग छात्रा वापस घर नहीं लौटी, रोते-रोते मां पहुंची थाने और फिर...

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 09:26 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से एक नाबालिग छात्रा लापता हुई है। किशोरी की मां ने बताया कि वह सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी। इसके बाद वह घर वापिस नहीं लौटी है। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की है।

पुलिस को दी तहरीर में क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनकी 15 साल की बेटी घर से स्कूल के लिए निकली थी। इसके बाद घर वापिस नहीं लौटी। बताया कि बेटी स्कूल नहीं पहुंची थी। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की खोजबीन के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News