उत्तराखंड में 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट से निकल रहा था खून; मासूम की हालत देख चीख उठी मां
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 10:28 AM (IST)

Uttarakhand desk: उत्तराखंड के लैंसडौन में से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। आरोप है कि पड़ोस के ही युवक ने मासूम के साथ घिनौनी हरकत की है। मामले का खुलासा अस्पताल में बच्ची की जांच के दौरान हुआ है। परिजनों ने पुलिस को मामले में तहरीर सौंपी है।
पुलिस को दी शिकायत में निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी एक व्यक्ति ने बताया कि शनिवार को उनकी बेटी पड़ोस के घर में टीवी देखने गई थी। इस दौरान पड़ोस के घर पर एक 15 वर्षीय लड़का ही मौजूद था। जबकि उसके परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। इसी बीच युवक ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। उसके घर लौटने पर मां ने बेटी को गुमसुम हालत में देखा। लेकिन, दोनों में कोई भी बात नहीं हुई। इसके बाद मां ने सोते समय बेटी के प्राइवेट पार्ट से खून निकलता देखा। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए।
आनन-फानन में बच्ची को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है। पीड़ित के परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही उसकी उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।