नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म... बहला-फुसलाकर होटल में ले गया था आरोपी; दो गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 08:50 AM (IST)

कोटद्वारः उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रजनीश उर्फ रानू और अंकुश सैनी के रूप में हुई है। उसके अनुसार, पीड़िता की मां ने 12 अगस्त को कोटद्वार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उसकी नाबालिग बेटी को रजनीश उर्फ रानू बहला-फुसलाकर हरिद्वार के एक होटल में ले गया और कथित तौर पर नशीला पदार्थ पिला कर उससे दुष्कर्म किया। शिकायत में यह भी कहा गया कि उसने दुष्कर्म का अश्लील वीडियो बनाया और अपने साथी अंकुश सैनी के माध्यम से पीड़िता को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया।
मामले में शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।