अल्मोड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 04:29 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ ड्रग फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विशेष अभियान समूह (एसओजी) प्रभारी अशोक कुमार धनखड़ एवं रानीखेत कोतवाली के निरीक्षक भुवन जोशी के नेतृत्व में घटघटेश्वरी मंदिर द्वार पिलखोली (फल्दाकोट) के पास शनिवार को जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान स्कूटी सं0 यूके 02 बी 3495 सवार युवकों के कब्जे से 15.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्कूटी को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली रानीखेत में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में अनिल कुमार और करन कुमार निवासीगण घटवगड वाडर्, स्टेशन रोड, बागेश्वर शामिल हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी बरामद स्मैक (हेरोइन) को रुद्रपुर के अटरिया मोड से खरीद कर ला रहे थे जिसे ऊंचे दामों पर बेच कर मुनाफा कमाने फिराक में थे। बरामद स्मैक का मूल्य 4,77,000 रुपये आंकी गई है।