नहीं थम रहा हादसों का दौर ! 50 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी गंभीर घायल; उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:46 AM (IST)
अल्मोड़ाः जनपद अल्मोड़ा में सोमवार को भीषण हादसा हुआ। जहां दो कारों की जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमें एक कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए है। सूचना पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के चितई मंदिर से करीब दो किमी आगे बाड़ेछीना मार्ग पर कालीधार बैंड के पास हुई है। जहां मारुति स्विफ्ट (यूके 04 एई 0754) और मारुति (के-10 यूपी 32डीके6325) दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हुई। इसके बाद एक कार (मारुति के-10) 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार में दो लोग सवार थे। वे गंभीर रूप से घायल हुए है। दोनों की पहचान दंपति के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही अल्मोड़ा पुलिस और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपती को सुरक्षित रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे में गंभीर घायलों की पहचान मोहन सिंह नेगी (58) और उनकी पत्नी राधिका नेगी (52) के रूप में हुई है।
